Toll Free: 1800-571-2181         amaltasayurveda1@gmail.com
     

Activities / Events

अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन

23rd January, 2026

माननीय फाउंडर चेयरमैन (अमलतास ग्रुप देवास) श्री सुरेश सिंह भदौरिया सर एवं माननीय चैयरमैन (अमलतास ग्रुप देवास) श्री मयंकराज सिंह भदौरिया सर के शुभाशीष एवं मार्गदर्शन में अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्ण ढंग से किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अभिजीत तायडे सर, जनरल मैनेजर श्री मनीष शर्मा सर, प्राचार्या डॉ. अनीता घोडके मैम, एम एस डॉ अजय गुर्जर सर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सभी शिक्षकगण,तथा छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर महाविद्यालय में सरस्वती माता एवं भगवान धन्वंतरी का पूजन, पुरस्कार वितरण एवं संहिता, सिद्धांत एवं संस्कृतम् विभाग द्वारा 2024-25 बेच के छात्रों द्वारा निर्मित मॉडल की प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों द्वारा मॉडल का विस्तार से वर्णन किया।इस प्रतियोगिता को डॉ अजय गुर्जर सर, डॉ विक्रम शर्मा सर, एवं डॉ नरेंद्र कटारिया सर द्वारा जज किया गया। माननीय अतिथि द्वारा कार्यक्रम में सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ अश्विन पंड्या द्वारा किया गया।