CPR जागरूकता सप्ताह के पहले दिन अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
				
छात्रों, फैकल्टी और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने मिलकर सीखा कि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) कैसे जीवन बचा सकता है। 
				
				कार्यक्रम का उद्देश्य था लोगों को यह जागरूक करना कि हार्ट अटैक या आपात स्थिति में समय पर दिया गया CPR किसी की जान बचा सकता है।
				
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रतिभागियों को CPR की तकनीक और सही प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
				
				यह सप्ताह समर्पित है — जागरूकता, तत्परता और मानवीय संवेदना को बढ़ाने के लिए।
				
सीखें CPR, बचाएं जीवन! ❤️